सीरियल उड़ान में चकोर चली गई हैं मेले में सूरज को अकेला छोड़कर और सूरज हो जाते हैं चकोर से खफा. इसी बीच मेले मे मिल जाती है सूरज को इमली और लेते हैं दोनों मिलकर मेले का मजा. दोनों झूल रहे हैं झूला और तभी वहां आ जाती है चकोर और फिर शुरू होता है एक दूसरे को मनाने का खेल लेकिन सूरज रखता है चकोर के सामने एक शर्त.