सीरियल गुलाम में शिवानी डाल रही हैं रंगीला पर डोरे. होली के बाद शिवानी छत पर सुखा रही होती है अपने बाल और दूसरी तरफ रंगीला देख रहा है शिवानी को दरवाजे के पीछे से छुप- छुप कर. शिवानी बढ़ा रही होती हैं अपने असली पति रंगीला से नजदीकियां यह देख रंगीला कोे आने लगती है शरम क्योकिं शिवानी उसके मालिक की बीवी हैं लेकिन तभी वहां अचानक आ जाती है शिवानी की देवरानी और लगा देती है उनके प्यार पर ब्रेक.