इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स की तैयारियां छोटे परदे के कलाकारों ने शुरू कर दी हैं. इस SBB वीडियो में देखें किस तरह अदा और बरखा डांसिंग से हेलन को याद कर रहे हैं. शिवांगी जोशी, धीरज धूपर सहित तमाम कलाकार उन गानों पर डांस कर रहे हैं, जो आपको 90 के दशक की याद दिला देंगे.