बॉलीवुड के दबंग खान सलमान का बर्थडे सेलिब्रेशन जारी है. वे अपने मुंबई के पनवेल फार्म हाउस में 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार रात बॉलीवुड सेलेब्स और खान फैमिली पनवेल फार्म हाउस पहुंचे. एक्टर ने पहला केक मीडिया के साथ काटा. इसके बाद उन्होंने अपने भांजे आहिल के साथ बर्थडे केक काटा. आहिल को गोद में लेकर केक काटते हुए एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. जानते हैं कौन-कौन सेलेब्स दबंग खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे.
Like every year, Salman Khan hosted a lavish birthday bash at his farmhouse in Panvel. The actor turned 53 this year.Salman Khan cuts his birthday cake.