scorecardresearch
 
Advertisement

लौट आईं खुशियां, साहिल वेदिका का पुनर्विवाह

लौट आईं खुशियां, साहिल वेदिका का पुनर्विवाह

टीवी सीरियल आप के आ जाने से में साहिल और वेदिका के जीवन में खुशियों की बहार आ गई है. दोनों काफी खुश हैं. बेटी की शादी में वे ऐसा महसूस कर रहे हैं जैसे उन्हीं की शादी के लिए मंडप सजाया गया है. दोनों किसी नव विवाहित जोड़े की तरह प्रेम के भाव में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को ठीक वैसी ही खुशी का एहसास हो रहा है जैसा पहले हो चुका है. बता दें कि वेदिका की बेटी आर्या की शादी हो रही है. इस मौके पर पूरे घर में खुशी का माहौल है. सभी डांस कर रहे हैं और इस खास मौके को खुल कर एंजॉय करने की कोशिश कर रहे हैं.

In tv serial Aap Ke Aa Jane Se, Sahil and Vedika is feeling like they are going to remarry. On the occasion of her daughter Aarya marriage with Guddu, both Sahil and Vedika is enjoying each other company. The have come more closer to each other.

Advertisement
Advertisement