'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'एक था राजा एक थी रानी' के सेट पर तो वहां नया ट्विस्ट आ गया है. मेहंदी की रस्म में राजा दीवाना हो गया है. राजा को रानी से मिलने की तड़प है. इसलिए राजा बहरुपिया बनकर रानी का दीदार करने की कोशिश कर रहा है.