सास बहू और बेटियां की टीम के साथ टीवी एक्ट्रेस पायल नायर ने स्पेशल डे आउट किया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने डांस का जौहर दिखाया. दिवाली के मौके पर वे एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने इस मौके पर एक से बढ़ कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों का सेवन किया. वे काफी खुश नजर आईं. बता दें कि पायल टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की लॉयर का रोल प्ले कर रही हैं.
On the occasion of diwali tv actress Payal Nair performed special dayout with the team of Saas Bahu aur Betiyaan. She enjoyed lot and spend great time in preparing food.