scorecardresearch
 
Advertisement

SBB के साथ देखें गुड्डन की एक्ट्रेस दलजीत सौंध की शानदार लाइफस्टाइल

SBB के साथ देखें गुड्डन की एक्ट्रेस दलजीत सौंध की शानदार लाइफस्टाइल

सास बहू और बेटियां के साथ गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में गुड्डन की सासू मां का किरदार निभाने वाली तजुर्बेदार एक्ट्रेस दलजीत सौंध ने डे आउट किया. इस दौरान देखने को मिला कि कैसे वे सीरियल में अपने किरदार से बिलकुल भिन्न हैं. वे डांस करती हैं, गानें गाती हैं, यहीं नहीं वे गाना गाते गाते भी डांस कर सकती हैं. सुबह गरमा-गरम आलू के पराठे बना कर खाना उन्हें खूब पसंद है. वे मुंबई में अकेले रहती हैं. उन्हें लाइफ का आनंद उठाना अच्छा लगता है. इसके अलावा उन्होंने दिखाया कि उन्हें अपने करियर के दौरान कितने ढेर सारे पुरस्कार मिले हैं.

For Saas Bahu aur Betiyaan dayout this week the team had wonderful day out with Tv actress Daljeet Soundh. The viewers will witness the beautiful life style of actress who lives alone in Mumbai.

Advertisement
Advertisement