सास बहू और बेटियां आज आपको मिला रहा है टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और प्रियंवदा कांत से. ये दोनों सहेलियां बंगाली नए साल को मनाने के लिए मुम्बई के मशहूर होटल - द ललित में पहुंची हैं. इस दिन के लिए उन्होंने काफी सुंदर रेड लंहगा पहना है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है. यहां दोनों ने काफी फोटोशूट कराया और जमकर नाचीं. पूजा और प्रियंवदा ने साथ में मिठाई भी बनाई. उन्हें ये सब करके काफी मज़ा आया.