वैसे तो नैतिक-अक्षरा कई बार चोरी-छिपे रोमांस करने की लत है. लेकिन अब उनकी यही आदत परेशानी बनने वाली है. शादी से पहले दोनों के मिलने पर पाबंदी थी, तो ये लव बर्ड्स घर से बाहर मिलने निकल गए. बारिश शुरू हुई, ये भींग गे और अब छींक-छींककर दोनों का बुरा हाल है.