कान्हा का जन्मदिन आ गया है. सारी गोपियां दीवानी हो गई हैं. गोकुल में कान्हा का जन्मदिन मनाया जा रहा है. सब कृष्ण का ऋंगार कर रहे हैं. कोई उन्हें झूला झूला रहा है. लेकिन तभी एक ट्विस्ट भी आ जाता है. दरअसल राक्षसों ने गांव पर हमला कर दिया है. इस पर कान्हा बहुत जतन कर रहे हैं.