scorecardresearch
 
Advertisement

कबीर की रुख्सार संग सुहागरात, हकीकत है या जारा का ख्वाब?

कबीर की रुख्सार संग सुहागरात, हकीकत है या जारा का ख्वाब?

उस वक्त जारा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उन्हें पता चला कि कबीर मना रहे हैं रुख्सार संग सुहागरा. तो क्या वाकई जारा के कबीर इस हद तक उनसे बेवफाई कर रहे हैं कि वह उन्हें छोड़ कर रुख्सार के होने जा रहे हैं? असल में यह सब एक छलावा भर है. क्योंकि जारा तो असल में सपना देख रही हैं. हकीकत में तो जारा के कबीर उन्हीं के हैं और वह उन्हीं के पास मौजूद हैं.

Ishq SubhanAllah Kabeer and Rukhsar Suhagrat in TV Serial Zara aggression but is it all real?

Advertisement
Advertisement