टीवी सीरियल जीजीमां की सारी टीम पर मानसून का क्रेज सवार है. एसबीबी के साथ जीजीमां की टीम ने डे आउट किया. टीम मुंबई की बारिश का मजा ले रही है और पिकनिक मना रही है. इसमें सुय्यश, फाल्गुनी और नियती की मस्ती करते हुए नजर आए. टीम पूल में मस्ती करती हुई मानसून का आनंद उठाती नजर आ रही है. पूल में सुय्यश, फाल्गुनी और नियती के साथ शर्टलेस होकर पूल में मस्ती कर रहे हैं.