टीवी शो इश्कबाज में अनिका के साथ किसी ने अंधेरे का फायदा उठा कर छेड़छाड़ कर दी है. अनिका इस बात से अंजान हैं कि उनका गुनाहगार कोई और नहीं, शिवाय की बहन प्रियंका का पति दक्ष है. वही प्रियंका जिसे अनिका ने खुद अपने हाथों से हल्दी लगाई थी. अनिका अपनी इस तकलीफ को अपनी बहन गौरी से बताने जाती है. अपनी बहन को ऐसी बदहवास हालत में देख कर गौरी भी काफी घबरा जाती हैं. तो क्या यह हकीकत शिवाय के सामने आएगी?