टीवी चैनल कलर्स के शो इश्क में मरजावां में आरोही के लिए हो गई है जान की आफत कुछ गुंडे उनके पीछे पड़ गए हैं और अब वह अपनी जान बचा कर भाग रही हैं. ये गुंडे आरोही के पीछे पड़े हैं क्योंकि उनका चेहरा एक लॉकर का पासवर्ड है. यानि आरोही के फेस डिटेक्शन के बाद ही वह लॉकर खुलेगा जिसमें करोड़ों का खजाना मौजूद है. बेचारी आरोही एक मंदिर के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाती हैं.