scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी सीरियल सितारा में दो चुड़ैलों के बीच टक्कर, क्या होगा आगे

टीवी सीरियल सितारा में दो चुड़ैलों के बीच टक्कर, क्या होगा आगे

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के घर में मामा जी की एंट्री होने जा रही है. उनकी एंट्री होने के साथ ही नायरा के जीवन में बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है. दरअसल मामा का मिजाज जरा रंगीन है. वे ढलती उम्र में भी जवां दिल रखते हैं. मगर ट्विस्ट तब आता है जब मामा की बुरी नजर नायरा पर पड़ती है. वे नायरा को गलत ढंग से छूते हैं. अब नायरा इस असमंजस में हैं कि वे कार्तिक से मामा की काली करतूतों के बारे में बताएं या नहीं.

Advertisement
Advertisement