टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा के घर में मामा जी की एंट्री होने जा रही है. उनकी एंट्री होने के साथ ही नायरा के जीवन में बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है. दरअसल मामा का मिजाज जरा रंगीन है. वे ढलती उम्र में भी जवां दिल रखते हैं. मगर ट्विस्ट तब आता है जब मामा की बुरी नजर नायरा पर पड़ती है. वे नायरा को गलत ढंग से छूते हैं. अब नायरा इस असमंजस में हैं कि वे कार्तिक से मामा की काली करतूतों के बारे में बताएं या नहीं.