टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में गुड्डन ने बनाया है अपने हाथों से चूल्हा. इतना ही नहीं वह इस चूल्हे में धुएं से परेशान होते और खांसते हुए सभी के लिए खाना तैयार कर रही हैं. अब आप सोचेंगे कि वह ऐसा क्यों कर रही हैं. तो आपको बता दें कि असल में गुड्डन के घर का सामान चोरी हो गया है. अब क्योंकि गुड्डन को कुछ खास बनाना नहीं आता है तो वह किसी तरह सबके लिए खिचड़ी बनाने की कोशिश कर रही है.
In TV Show Guddan Tumse Na Ho Payega Guddan trying to cook food on Choolha. All this has happened because this twist.