सीरियल चिड़िया घर में जानवरों का मेला लग गया है. सारे जानवर घर आकर डाइनिंग टेबल पर खाना खा रहे हैं. दरअसल सारे घरवालों ने बाबू जी से उनके अजीबों गरीब नाम रखने का कारण पूछा. इस पर बाबूजी ने कहा कि तुम सबकी हरकतें जानवरों जैसी हैं इसलिए ऐसा नाम रखा. इस पर घरवाले गुस्सा हो जाते हैं और बाबूजी को सबक सिखाने के लिए जानवरों को घर ले आते हैं.