टीवी शो 'बेपनाह' में आदित्य बन गए हैं जोया के लिए शेफ. असल में जोया के घर चल रही है ईद की तैयारी और ऐसे में उनके घर वालों को इंप्रेस करने के लिए आदित्य बाबू भी पहुंच गए हैं उनके घर. इसी मौके पर डॉक्टर अरशद भी यहां पर मौजूद हैं जो जोया को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखना ये होगा कि ये रेस कौन जीतेगा. हालांकि आदित्य इस रेस को जीतने के बारे में काफी कॉन्फिडेंट हैं.