इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध आठवें दिन भी जारी है, जिसमें इज़रायल ने 60 लड़ाकू विमानों से ईरान पर बमबारी की और ईरान ने बैलिस्टिक व हाइपरसोनिक मिसाइलों से पलटवार करते हुए दक्षिण इज़रायल के बीरशेबा में तबाही मचाई. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अग्राची ने कहा है कि जब तक मिसाइलें चल रही हैं, जब तक बमबारी हो रही है, जब तक इजरायल ईरान पर हमला कर रहा है, बातचीत नहीं होगी.