सिद्धार्थ नगर में विकास को लेकर समस्याओं का अंबार है. यहां पर किसानों की फसले कभी बाढ़ तो कभी सूखे से बर्बाद हो जाती हैं. यहां बुनियादी फसलों का अभाव है तो साथ ही सड़कों का बुरा हाल है. नया जिला बनने के बाद भी सिद्धार्थ नगर के हालात नहीं बदले. आखिरकार सिद्धार्थ नगर जैसे शहरों की किस्मत कब चमकेगी?सिद्धार्थ नगर जिले में 17 लाख, 61 हजार, 415 मतदाता हैं. सिद्धार्थ नगर में पांच विधानसभा सीटें हैं. 2012 विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ नगर से समाजवादी पार्टी को 3, बीजेपी को और पीस पार्टी को 1-1 सीट पर जीत मिली थीं.