कांग्रेस के बारे में कहा जा सकता है कि उनके पैर पर कुल्हाड़ी चल रही है या कुल्हाड़ी पर ही पैर दे दिया है समझ नहीं आता. क्योंकि सबसे पहले प्रधानमंत्री पर नीच वाला बयान और अब सलमान निजामी ने अफजल गुरू पर ट्वीट किया जिसपर बवाल हो गया है. देखें- 'राजतिलक' का ये खास वीडियो.