अहिल्या बाई होलकर का साम्राज्य इंदौर में चला है. इंदौर को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. यहां की भी सड़क से लेकर सीवर, साफ-सफाई आदि कई समस्याएं हैं. यहां की मशहूर तीखी नमकीन की ही तरह नेताओं को लोगों के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है.