राजतिलक का कारवां इस बार पहुंचा उत्तर पश्चिमी दिल्ली में. अशोक विहार इलाका सम्पन्न जरूर नजर आता है लेकिन यहां गंदगी का भंडार देखकर कोई भी परेशान हो जाए. उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सरकार ने विकास के नाम पर यहां के लोगों के साथ 'फरेब' सा किया है.