रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत FBI चीफ के सामने पन्नू का कच्चा चिट्ठा रखेगा. लेकिन अमेरिका पन्नू पर कथित हत्या की नाकाम साजिश को लेकर सुर नरम करने को तैयार नहीं है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने इस मुद्दे को सरकार के सबसे वरिष्ठतम स्तर पर उठाया है यानि विदेश मंत्री ने अपने विदेशी समकक्ष के सामने इसे उठाया है.