scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, मेनका गांधी-वरुण गांधी को नहीं मिली जगह

बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, मेनका गांधी-वरुण गांधी को नहीं मिली जगह

उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड सहित देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में .मेनका गांधी और बेटे वरुण गांधी को जगह नहीं मिली है. 309 सदस्यों की कार्यकारिणी में ज्यादातर पुराने चेहरे शामिल किए गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में करीब दस ऐसे नेताओं को सदस्य बनाया गया है, जिन्होंने हाल फिल में अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने का काम किया है. इस फेहरिश्त में मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जेपी नड्डा की टीम में जगह मिली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mother-son MP duo Maneka Gandhi and Varun Gandhi were dropped from the BJP national executive Thursday as party president J.P. Nadda reconstituted the top decision-making body.Varun has been vocal about the Lakhimpur Kheri incident, where a Union minister’s convoy allegedly ran over protesting farmers last Sunday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement