scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: देवी काली पर मोइत्रा के बयान को लेकर जोरदार सियासत, कोलकाता में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

Nonstop 100: देवी काली पर मोइत्रा के बयान को लेकर जोरदार सियासत, कोलकाता में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है, जिन लोगों की आस्था मां काली में है वो डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर का पुतला फूंक रहे हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज करा रहे हैं, मगर इन सबके बीच टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली के बारे में जो टिप्पणी की उस टिप्पणी ने भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया. महुआ के इस बयान पर अब बखेड़ा खड़ा हो गया है. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोलकाता में बीजेपी महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया है. देखें ये वीडियो.

Trinamool Congress MP Mahua Moitra on Tuesday said that Kaali, for her, was a meat-eating, alcohol-accepting goddess. She said this to a controversy over a movie poster showing Goddess Kaali smoking a cigarette. Watch this video to know how controversy emerged after that.

Advertisement
Advertisement