गुजरात में चक्रवाती तूफान आने से पहले समुद्र में तेज हलचल होने लगी है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. तटीय इलाकों को पूरी तरह खाली कराया गया है. समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज इमरजेंसी सर्विस कंट्रोल रूम का दौरा करेंगे. उन्होंने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. देखें नॉनस्टॉप.
Before the cyclonic storm in Gujarat, there is a strong movement in the sea. It is raining heavily with strong winds. Gujarat CM Bhupendra Patel will visit the Emergency Service Control Room today. Watch Nonstop 100.