Uddhav Thackeray in Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा तो नहीं दिया है पर वो बोरिया-बिस्तर बांधकर आधिकारिक निवास वर्षा से मातोश्री पहुंच गए हैं. इस बीच पूरे रास्ते में शिवसैनिक अपने नेता का इंतजार कर रहे थे. उद्धव ने भी उन्हें निराश नहीं किया. समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. आदित्य ठाकरे ने शिवसैनिकों को विक्ट्री साइन दिखाया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि अगर बागी विधायक उनसे आकर कहें तो वो सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं. चंद घंटे बाद ही उद्धव ठाकरे के वर्षा से निकलने की तैयारियां शुरू हो गई. रात नौ बजे के बाद बड़े-बड़े काले सूटकेस वर्षा से बाहर आने लगे. कुछ समय बाद शॉल ओढ़े उद्धव ठाकरे भी बेटे आदित्य ठाकरे के साथ वर्षा से बाहर आए, कार्यकर्ताओं को देखकर हाथ हिलाया, अभिवादन किया. देखें वीडियो.
A day after Eknath Shinde and several other Shiv Sena MLAs went incommunicado, the political crisis in Maharashtra deepened with Uddhav Thackeray moving out of the CM residence in Mumbai. Watch this video to know more.