वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी आज दोपहर जनसभा करेंगे, साथ ही कई अहम बैठक में हिस्सा भी लेंगे. बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम-डीप्टी सीएम के साथ पीएम की बैठक होगी. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पीएम मोदी ने काशी में घूम-घूम कर विकास के कामों का जायजा लिया, रात करीब 1 बजे रेलवे स्टेशन का मुआयना किया . सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद बोले पीएम मोदी-औरंगजेब जब करता है क्रूरता तो उठ खड़े होते हैं शिवाजी. प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस की जनता से मांगे 3 संकल्प, कहा- आप लोग स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लें. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi will attend several programmes on Tuesday, the second day of his visit to his parliamentary constituency of Varanasi in poll-bound Uttar Pradesh. Watch the video for more information.