पाकिस्तान में नेशनल एसेंबली भंग करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की गई. डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों की याचिका पर 5 जजों की बेंच ने ये सुनवाई की. पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि फैसला आज ही सुनवाया जाएगा. हालांकि, नेशनल असेंबली में जो कुछ भी हुआ उसकी समीक्षा जरूरी है. इमरान खान आज दोपहर सीधे पाकिस्तान की जनता से मुखातिब होंगे. फोन पर वो लोगों के सवालों के जवाब देंगे. टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया पर इसका सीधा प्रसारण होगा. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.