झारखंड में आज हेमंत सोरेन विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएंगे. सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर सस्पेंस बरकरार है, अयोग्यता को लेकर अबतक झारखंड के राज्यपाल ने कोई फैसला नहीं लिया है. बीजेपी के खिलाफ नीतीश ने मोर्चा खोला दिया है, आज वो पटना से दिल्ली आ रहे हैं. बीजेपी पर नीतीश ने प्रहार करते हुए कहा- आरसीपी को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती थी बीजेपी. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
In Jharkhand, Hemant Soren will move the confidence motion in the assembly today. Nitish has opened a front against BJP. He said- BJP wanted to make RCP the Eknath Shinde of Bihar. Pakistan beat India by 5 wickets in the Asia Cup Super 4 match. Watch Nonstop 100.