इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में सीबीआई की विशेष अदालत का निर्णय रद्द करते हुए राजेश तलवार और नुपुर तलवार को निर्दोष करार दिया. आज दोनों की रिहाई की होगी. हाई कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई को बड़ा झटका लगा है. सीबीआई का कहना है कि उसे अभी फैसले की कॉपी नहीं मिली है. फैसले की कॉपी पढ़ने के बाद आगे सुप्रीम कोर्ट में अपील के बारे में विचार किया जाएगा. गुजरात चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी गौरव यात्रा निकाल रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी शुरुआत की थी, इस यात्रा का नेतृत्व गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कर रहे हैं. वहीं आज इस यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने सूरत जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के पटना दौरे से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्यक्रम में खुद को न बुलाए जाने पर सीधे पीएमओ पर ऊंगली उठाई. आजतक को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग उनके दमदार कद और लोकप्रिय छवि से घबराते हैं. यही कारण है कि उनको बुलाया नहीं जाता. चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. प्रदेश में चुनाव केवल एक चरण में होंगे. 9 नवंबर को हिमाचल की जनता वोट करेगी और 18 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती.पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में साथ दिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश और लालू. देखें बड़ी खबरें...