जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर. समबोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की थी. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल ने लश्कर के टॉप कमांडर अयूब लेलहारी समेत 2 आतंकियों की घेराबंदी की थी, लेकिन दोनों फरार हो गए थे. पुलवामा में सुरक्षाबल ने पूरे इलाके की घेराबंदी की. इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया. घाटी में 1 हफ्ते के भीतर सातवीं बार सुरक्षाबल की आतंकियों से मुठभेड़ हुई.