तुर्की की राजधानी अंकारा में तबाही का मंजर दिखाई दिया बारिश के बाद सड़क पर उफनते दरिया की विनाश लीला दिखाई दी. अंकारा के ममाक जिले में अचानक आए सैलाब में कई गाड़ियां बह गईं और तमाम दुकानें भी तबाह हुईं. सैलाब से जान बचाने के लिए लोग बहती गाड़ियों की बोनट और छत पर चढ़ गए.