गुजरात में चुनाव से पहले बड़ी उथल पुथल, हार्दिक पटेल के एक और पूर्व साथी केतन पटेल ने बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. पाटीदार आंदोलन के वक्त केतन हार्दिक पटेल का साया बनकर खड़े रहे थे. केतन के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज था. हार्दिक पटेल की गांधीनगर वाली रैली रद्द होने के फैसले पर हार्दिक ने ट्वीट करके कहा कि आचार संहिता के बावजूद सत्ता का हुक्म चल रहा है.