चलती ट्रेन में महिलाओं संग होने वाली बदसलूकियों पर लगाम नहीं लग पा रही है. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला कानपुर का है जहां एक मां और बेटी चलती ट्रेन से इसलिए कूद गईं क्योंकि ट्रेन में उनके साथ छेड़खानी की जा रही थी. जानकारी के मुताबिक हावड़ा से दिल्ली आ रही मां-बेटी छेड़खानी से परेशान हो कर चलती ट्रेन से कूद गईं जिसके चलते वे दोनों गंभीर रूप से घायल भी हो गई हैं.पीड़िता के मुताबिक हावड़ा से ट्रेन रवाना होते ही कुछ लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी थी. शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने मदद नहीं की. अंत में परेशान होकर दोनों ने कानपुर में चंदेरी स्टेशन के पास चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल हुई मां-बेटी का इलाज हैलट अस्पताल में हुआ.