कासगंज हिंसा पर योगी सरकार को बड़ा तमाचा ... राज्यपाल राम नाइक ने कासगंज हिंसा को बताया यूपी का कलंग, योगी सरकार को किया आगाह ... दोबारा ना हो कासगंज जैसी घटना. हिंसा की आंच में सुलगते कासगंज से बेरवाह दिखे बीजेपी विधायक ... कासगंज से महज 20 किलोमीटर दूर एटा में दो बीजेपी विधायकों ने कल कैलाश खेर के शो का उठाया लुत्फ.