राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहली बार बजट सत्र को किया संबोधित ... सरकार को कमजोर वर्गों और महिला अधिकारों के लिए बताया समर्पित. राष्ट्रपति कोविंद ने जताई उम्मीद .... इस सत्र में कानून का रूप ले लेगा तीन तलाक विधेयक, मुस्लिम महिला अधिकार की होगी रक्षा. राष्ट्रपति ने मुस्लिम महिलाओं के हज के लिए मेहरम प्रथा खत्म करने का किया जिक्र ... पाबंदी हटाने के बाद इस बार 1300 मुस्लिम महिलाएं अकेले करेंगी हज यात्रा.