आज देश मना रहा है आजादी की 72वीं सालगिरह, लाल किले से पीएम ने फहराया तिरंगा. 2019 से पहले पीएम मोदी का फाइनल भाषण.. 4 साल की कामयाबियों का जिक्र. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में बेटियों के सात समंदर पार करने पर दी बधाई.. आदिवासी बच्चों के एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने की भी जिक्र. पीएम मोदी ने लाल किले से सर्जिकल स्ट्राइक का किया जिक्र..कहा सेना ने दुश्ननों के दांत खट्टे किए.