scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: सपा में दो फाड़ होना तय!

नॉनस्टॉप 100: सपा में दो फाड़ होना तय!

समाजवादी पार्टी में दो फाड़ होना अब तय माना जा रहा है. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके हस्ताक्षर के बिना उम्मीदवार तय नहीं होंगे और अब चुनाव आयोग ही चुनाव चिह्न पर फैसला देगा. मुलायम ने बोला कि पार्टी में थोड़े मतभेद हैं, लेकिन पिता-पुत्र के बीच कोई खटास नहीं है. नेताजी ने रामगोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही शख्स सारे विवाद की वजह है. उन्होंने कहा कि रामगोपाल को अधिवेशन बुलाने का अधिकार नहीं था. वहीं अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल और नरेश अग्रवाल चुनाव आयोग पहुंचे. 'नॉनस्टॉप 100' में देखें शाम तक की बड़ी खबरें एकसाथ.

nonstop 100 evening news on samajwadi party mulayam singh yadav akhilesh yadav election commission

Advertisement
Advertisement