कोरोना से जंग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि- राजधानी में अभी लॉकडाउन में नहीं दी जाएगी कोई ढील. तेजी से कोरोना के बढ़ते मामले, ढील देने पर बिगड़ सकते हैं हालात. हॉट स्पॉट वाले इलाके में सख्ती बरती जाएगी. दिल्ली में इस वक्त 77 कैंटेनमेंट जोन हैं. सीएम आवास से 1 किलोमीटर दूर ओबेरॉय अपार्टमेंट भी कैंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के लिए पर विदेशियों और मरकज में ठहरे लोगों को ठहराया जिम्मेदार. केजरीवाल ने कल हुए 736 सैंपल टेस्ट का दिया हवाला, इनमें 186 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, कहा- 25 फीसदी का ये आंकड़ा काफी ज्यादा है. केजरीवाल के मुताबिक- कोरोना पॉजिटिव ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे ये और भी खतरनाक, वो घूम-घूम कर फैला रहे कोरोना. देखिए नॉनस्टॉप 100.
In Maharashtra, the limited industrial activity will resume in green and orange zones where the coronavirus outbreak is under control. Most of the restrictions will be as outlined by the Centre. Delhi though has become the first state to not allow any relaxations. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said that lockdown rules will continue. Watch nonstop 100.