रायबरेली के ऊंचाहार बॉयलर हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ी, 20 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा. हादसे में 100 लोग हुए घायल. एनटीपीसी ने दिए जांच के आदेश. घायलों में प्लांट के तीन एजीएम भी शामिल.तीनों को शेखर अस्पताल में कराया गया भर्ती. एअर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का किया एलान. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा. आज रायबरेली का दौरा करेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. बहन प्रियंका वाड्रा भी रहेंगी. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी हादसे पर जताया शोक....पार्टी ने सोनिया के हस्ताक्षर वाला खत किया जारी. देखें अन्य बड़ी खबरें....