पंजाब के तरनतारन में परमजीत सिंह को भी आखिरी विदाई दी गई. परमजीत को सलामी देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंचे. इस बात से परमजीत के परिवार वाले काफी गुस्से में हैं. इससे पहले शहीद परमजीत के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ पुंछ से उनके घर लाया गया. इस दौरान परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. खुद शहीद परमजीत के बेटे ने अपने शहीद पिता को सलामी दी. यही नहीं शहीद परमजीत के साथियों ने भी उनका नमन किया.