केरल में आई भीषण बाढ़ से राहत तो मिली है लेकिन संकट अब भी नहीं टला है. इस हालात से निपटने के लिए तीनों सेनाएं और कोस्ट गार्ड युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं. अकेले नौसेना के 14 हेलीकॉप्टर, 102 बोट और 7 शिप ऑपरेशन मदद में लगे हुए हैं.