scorecardresearch
 
Advertisement

बम धमाके से फिर दहल उठा काबुल, पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका; देखें नॉनस्टॉप 100

बम धमाके से फिर दहल उठा काबुल, पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका; देखें नॉनस्टॉप 100

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल बम धमाके से फिर दहल उठी. बुधवार रात यहां की एक मस्जिद में हुए धमाके में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. घायलों में 5 बच्चे भी शाम‍िल हैं. हादसे के बाद अस्पताल के बाहर लोग बदहवासी की हालत में म‍िले. शाम की नमाज से ठीक पहले हुए धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर द‍िया गया है. अफगानिस्तान की सुरक्षा एजेंसिया ने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई. वहीं किसी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. देश और दुन‍िया की ऐसी ही खबरों के ल‍िए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.

A massive explosion inside a madrasa in Afghanistan's capital city Kabul on Wednesday killed 20 people with at least 40 feared injured. For more news updates, keep Watching Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement