Gyanvapi news: ज्ञानवापी पर दिल्ली के इंडिया इस्लामिक सेंटर में बड़े मुस्लिम संगठन जुटे हैं. इस बीच मौलाना तौकीर रज़ा का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि सरकार जज्बात पर बुलडोजर चलाना चाह रही है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया तौकीर रजा ने मुस्लिम संगठनों से अपील की है कि जेल भरो आंदोलन के तहत हर जिले में दो लाख मुसलमान जुटें. इस बीच अब वाराणसी के जिला कोर्ट में ज्ञानवापी मसले पर कानूनी जिरह होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सिविल कोर्ट से केस ट्रांसफर किया है. देखें नॉनस्टॉप 100.
Large 'Muslim Sangthan' have gathered in Delhi's India Islamic Center on Gyanvapi. Meanwhile, the statement of Maulana Tauqir Raza has also come to the fore. Watch this video to know what he said.