scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: मुरादाबाद के तीन मंजिला इमारत में आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Nonstop 100: मुरादाबाद के तीन मंजिला इमारत में आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मुरादाबाद में 3 मंजिला इमारत में आग लग गयी. इस आग में 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चों की भी मौत हो गयी जिनकी उम्र 12 , 7 और 3 साल की थी. दूसरी मंजिल पर मौजूद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आज इस घर में शादी की रौनक होती. इसी शादी में शामिल होने रानीखेत से शमा परवीन मुरादाबाद अपने मायके आई थी. पहली मंजिल पर वो अपनी मां और बच्चों के साथ थीं. कुछ ही पल इस घर की सारी खुशियां खाक हो गई.

Fire broke out in 3-storey building in Moradabad. 5 people died in this fire. Among the dead, three children, aged 12, 7 and 3 years, also died. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement