देश की राजधानी दिल्ली फिर खौफनाक वारदात से दहल उठी है. बदरपुर इलाके में मामूली विवाद का बदला लेने में 3 लड़कों ने एक लड़के की सरेआम हत्या कर दी. तीनों आरोपी केशव नाम के लड़के पर चाकू-चापड़ लेकर टूट पड़े. वो लगातार केशव पर वार करते रहे और गली के लोग हमेशा की तरह तमाशबीन बने रहे.
In revenge of a minor dispute in Badarpur area, Delhi, 3 boys killed a boy in public. Watch this video to know more.