भारी बारिश से देहरादून में हाहाकार मच गया है. आईटी पार्क सहत्रधारा मार्ग पर बादल फटने से दरिया जैसा मजर दिखा. लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया. देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर भी जलभराव है. मौसम विभाग ने 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुमायूं मंडल के सबसे ज्यादा प्रभावित होने का अंदेशा है.